रायपुर(न्यूज डेस्क) छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमण के 127 नए मामले सामने आए हैं। इसमें केवल कोरबा से 40 कोरोना संक्रमित मिले है। ये सभी क्वारैंटाइन सेंटर में रखे गए श्रमिक हैं। इसके साथ ही बलौदाबाजार में 16, बिलासपुर मे 14, रायगढ़ में 18, रायपुर और दुर्ग में 5-5, बालोद में 4, राजनांदगांव में 6, सरगुजा में 5, जाजंगीर से 8, जशपुर में 4 और कोरिया औऱ बलरामपुर में 1-1 संक्रमित मिला है। वहीं शुक्रवार को एम्स, माना कोविड-19 अस्पताल और बिलासपुर से 31 मरीजों को छुट्टी दी गई है। इसमें बलौदाबाजार के 5, बिलासपुर के 9, बेमेतरा के 3, मुंगेली, कांकेर और कोरबा के 2-2, बालोद के 6 कवर्धा के 3 मरीज शामिल है।
AIIMS में युवती की मौत
इस बीच रायपुर के एम्स में कोरोना संक्रमित एक और मरीज की मौत हो गई है। प्रदेश में कोरोना महामारी से हुई मौत का आंकड़ा तीन पहुंच गया है। जानाकरी के मुताबिक जगदलपुर की 19 वर्षीय युवती ल्यूकेमिया से पीड़ित थी और एक निजी अस्पताल में इलाज चल रहा था। कोरोना जांच की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद युवती को 1 जून को एम्स में भर्ती किया गया था। एम्स रायपुर ने युवती की मौत की जानकारी दी।
Edit By: Amit Tiwari