न्यूजडेस्क(भोपाल)- कोरोना वायरस संक्रमण के चलते 2020 में होने वाली हज यात्रा निरस्त कर दी गई हैं। साउदी अरब सरकार ने हज यात्रा को लेकर कोई जानकारी नहीं दी हैं। जिस कारण केंद्रीय हज कमेटी ने हज यात्रा को निरस्त करते हुए हज यात्रियों के द्वारा जमा राशि को बिना किसी कटौती के साथ वापस करने का निर्णय लिया है। मप्र हज कमेटी के सीओ दाउद खान ने कहा कि यात्री जमा राशि वापस लेने के लिए निर्धारित प्रपत्र में बैंक खाते का एक कैंसिल चैक संलग्न कर आवेदन हज कमेटी आफ इंडिया के ई.मेल पर भेज सकते हैं। आवेदन मिलने के बाद ही आवेदक की जमा राशि उसके खाते में वापस की जाएगी। यदि आवेदक चाहें तो अपना आवेदन मप्र राज्य हज कमेटी में भी जमा कर सकते हैं।
Edit By RD Burman