रायपुर (न्यज डेस्क) संघ लोक सेवा आयोग यानी यूपीएससी ने शुक्रवार को सिविल सेवा और भारतीय वन सेवा प्रारंभिक परीक्षा 2020 की तारीखों का ऐलान कर दिया है। UPSC ने आईएएस प्रिलिम्स डेट जारी करने के साथ-साथ साल 2020 के लिए लंबित परीक्षाओं की तारीखों की घोषणा कर दी है। इन परीक्षाओं में एनडीए, आईईएस, सीएमएस, जियो-साइंटिस्ट, आईएसएस, इंजीनियरिंग सेवा और सीएपीएफ परीक्षा शामिल है।
कब होगी कौनसी परीक्षा
UPSC की ओर जारी तारीखों के अनुसार 8 अगस्त को कंबाइंड जियो साइंटिस्ट की परीक्षा ली जानी है। 9 अगस्त को इंजीनियरिंग सेवा- मुख्य परीक्षा होगी। 6 सितंबर को एनडीए और एनए परीक्षा होगी। वहीं 4 अक्टूबर को सिविल सेवा आईएएस और भारतीय वन सेवा की प्रारंभिक परीक्षा आयोजित की जाएगी। 16 अक्टूबर को भारतीय आर्थिक सेवा आईईएस और भारतीय सांख्यिकी सेवा आईएसएस की परीक्षा ली जाएगी। 22 अक्टूबर को संयुक्त चिकित्सा सेवा परीक्षा होगी। 8 नवंबर को सीडीएस की परीक्षा ली जाएगी। 20 दिसंबर को सेंट्रल आम्र्ड पुलिस बल परीक्षा आयोजित की गई है। वहीं सिविल सेवा की मुख्य परीक्षा अगले वर्ष 8 जनवरी 2021 को ली जाएगी
Edit By : Amit Tiwari