Saturday, July 27

युवती ने की आत्मदाह की कोशिश, कार्रवाई न होने के चलते थी परेशान

युवती ने की आत्मदाह की कोशिश, कार्रवाई न होने के चलते थी परेशान


न्यूज डेस्क(इंदौर)-बुहचर्चित हनी ट्रेन मामले में फरार चल रहे जीतू सोनी समेत 8 लोगों को दुष्कर्म का आरोप लगाने वाली युवती ने आईजी ऑफिस के सामने आत्महत्या करने का प्रयास किया। मौके पर मौजूद पुलिसकर्मियों ने युवती का आत्मदाह करने से रोका पीड़िता ने पुलिस पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि आजाद नगर सीएसपी ने उसका केस कमजोर किया हैं। पीड़िता  के मुताबिक उसने 5 फरवरी 2020 को जीतू सोनी, उदयसिंह ठाकुर, सरपाल, दिलीप कंसाल, कृष्ण कुमार, भगत राम, अमरदीप उपाध्याय, दीपक यादव के खिलाफ थाना आजाद नगर में छोड़छाड़, रेप, षणयंत्र रतने और धोखाखड़ी समेत कई आरोप लगाए हैं। युवती ने एसटीएससी एक्ट के चहत भी मामला जर्ज करवाया हैं। मामले में चार आरोपी जेल में हैं और 4 आरोपी  फरार है। पीड़िता ने पुलिस पर चार्ज शीट देर से पेश करने और केस में संगीन आरोपों की धाराएं हटाने का आरोप भी लगाया हैं। मामले की जानकारी मिलते ही संयोगीतागंज थाने प्रभारी राजीव त्रिपाठी भी मौके पर पहुंचे। टीआई के मुताबिक मामले की निष्पक्ष कार्रवाई कर रही है।

Edit By RD Burman

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *