न्यूजडेस्क(भोपाल)-प्रदेश की जनता को कोरोना महामारी से बचाव की जानकारी देने लाने के लिए मप्र की शिवराज सरकार जागरूक्ता अभियान चलाने जा रही हैं।जून माह में चलने वाले इस अभियान के बार में जानकारी देते हुए गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि एनसीसी, एनएसएस, जन अभियान परिषद और कम्युनिटी लीडर्स के सदस्य शहर, कस्बों और गांवो में जाकर को कोरोना संक्रमण की गंभीरता और उससे बचाव के बारे में लोगों को बताएंगे। मिश्रा ने कहा कि संक्रमण अभी खत्म नहीं हुआ है अनलॉक-1 होने के बाद संक्रमण का खतरा और बढ़ेगा। ऐसे हालातों में जनता को जागरुक करने की जरुरत हैं। प्रदेश में संक्रमण के मामले आ रहे हैं,वहीं मरीजों के ठीक होने की संख्या में भी इजाफा हुआ हैं।
Edit By RD Burman