न्यूजडेस्क(भोपाल)-संविधान में इंडिया का नाम बदलकर भारत करने की मांग को लेकर सुप्रीम कोर्ट में दायर याचिका पर सुनवाई टल गई हैं।याचिका पर चीफ जस्टिस एसए बोबडे की अध्यक्षता वाली पीठ को सुनवाई करनी थी, मंगलवार को सीजेआई की छुट्टी के कारण इसे टाल दिया गया। सुप्रीम कोर्ट ने इस मामले पर सुनवाई के लिए अभी अगली तारीख तय नहीं की है। वहीं संविधान में इंडिया शब्द हटाकर भारत करने की मांग का मध्यप्रदेश के गृहमंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने समर्थन किया हैं। गृहमंत्री मिश्रा ने मीडिया के सवालों का जबाव देते हुए कहा कि भारत शब्द से आत्मीयता का आभास होता हैं। भारत हमारी जन्मभूमि हैं, मैं इसका समर्थन करता हूं। भारत के नाम को लेकर दाखिल याचिका पर सुप्रीम कोर्ट में मंगलवार को सुनवाई होनी है। याचिका में दलील दी गई हैं कि इंडिया शब्द गुलामी की निशानी है।
Edit By RD Burman