न्यूज डेस्क(आर.डी. बर्मन)- कोरोना संक्रमण के बीच राजधानी भोपाल से अच्छी खबर आई हैं, जहां कोरोना संक्रमित 20 मरीज ठीक होकर अपने घर पहुंच गए हैं। भोपाल के निजी अस्पताल में इन सभी मरीजों का इलाज चल रहा था। ठीक होने के बाद सभी मरीजों ने डॉक्टर, नर्स और अस्पताल के स्टाफ का धन्यवाद करते हुए कहा कि “हम लड़ रहे हैं,लड़कर जीत रहें हैं”। गुरुवार को भी कोरोना संक्रमित 9 मरीज स्वस्थ्य होकर डिस्चार्ज हुए थे।
स्वास्थ्य विभाग से जारी आंकड़ो के मुताबिक प्रदेश में गुरुवार को कोरोना संक्रमितों की संख्या इंदौर में 3260, भोपाल में 1373, उज्जैन में 639, बुरहारपुर में 293, खंडवा में 235, जबलपुर में 221, नीमच में 149, खरगोन में 125, धार में 120, ग्वालियर में 120, सागर में 112, देवास में 91, मंदसौर में 90, मुरैना में 88, रायसेन में 68, भिंड में 53, बाड़वानी में 42, होशंगाबाद में 37, रीवा में 33, रतलाम में 32, बैतूल और सतना में 21, विदिशा में 20, दमोह और डिंडौरी में 16, आगर मालवा और झाबुआ में 13, अशोक नगर सीधी में 12, सिंगरौली में 11, छतरपुर, शाजापुर और टीकमगढ़ में 9, दतिया, नरसिंहपुर और शिवपुरी में 8, बालाघाट, राजगढ़, शहडोल और श्योपुर में 7, छिंदवाड़ा, सीहोर में 6, उमरिया में 5, पन्ना में 4, अलीराजपुर, अनुपपुर, हरदा, मंडला में 3, गुना, सिवनी में 2, और कटनी में एक मरीज कोरोना संक्रमित हैं