इंटरनेशनल डेस्क. यूं तो पूरी दुनिया में कोरोना का कहर जारी है, लेकिन अमेरिका की स्थिति सबसे खराब है। पूरी दुनिया में लगभग 55 लाख कोरोना पॉजिटिव मरीज सामने आए हैं। वहीं, अकेले अमेरिका में 18 लाख के करीब पॉजिटिवों की संख्या है और यहां 1 लाख से ज्यादा अब तक मौतें भी हो चुकी हैं। ऐसे अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एक ट्वीट किया है, जिसमें उन्होंने कहा है कि अमेरिका रिकवरी की राह पर है और उनके इस ट्वीट के पीछे शेयर मार्केट खुलने के बाद बाजार में तेजी दिखी है।
अमेरिका के शेयर बाजार में उछाल की वजह सिर्फ ट्रंप का ट्वीट करना नहीं है, बल्कि यहां लॉकडाउन के चलते दो महीनों तक न्यूयॉर्क स्टॉक एक्सचेंज पर फिजिकल फ्लोर ट्रेडिंग शुरू की गई है और इस बीच कोरोनावायरस वैक्सीन को लेकर सकारात्मक संकेतों के चलते मार्केट में अच्छी शुरुआत देखने को मिली।