भोपाल। कोरोना संकट के चलते पिछले 62 दिनों से लॉकडाउन का दंश झेल रहे विभिन्न बाजार बुधवार से खोल दिये गये। प्रदेश के गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा के निर्देश पर बाज़ार फिर से गुलजार हुए। हालांकि शहर के तमाम मार्केट और दुकानों को शर्तों के साथ खुलवाया गया है। अगले आदेश तक फिलहाल बाजार सुबह 11 से शाम 5 बजे के बीच खोले जाएंगे।
व्यापारियों ने जताया आभार :
शहर वासियों के स्वास्थ्य का भी ध्यान रखते हुए इन बाजारों को खोलने के लिए गाइडलाइन जारी की गई है। इस मौके पर भोपाल के समस्त व्यापारी संगठनों ने शासन का आभार प्रकट किया और भरोसा दिलाया कि संकट के इस समय में सभी नियमों का पालन करते हुए देश की अर्थव्यवस्था को सुधारने की दिशा में हर सम्भव काम करेंगे। व्यापारियों ने इस अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा और भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता दुर्गेश केसवानी का विशेष रूप से आभार माना। इनमें ट्रांसपोर्टर वेलफेयर एसोसिएशन के दिनेश चंदवानी, आशीष सचदेवा, प्रदीप महेश्वरी, सचिन नीखरा, यशपाल, टोनी और न्यू मार्केट व्यापारी महासंघ के सतीश गंगराड़े, अजय देवनानी, चंदीराम तख्तानी, विनीत सिंघल, विकास रत्नावत के अलावा फुटवियर व्यापारी एसोशिएशन, फ़ोटो स्टेट कॉपी व्यापारी संगठन सहित कई अन्य संगठन शामिल हैं।