Saturday, July 27

सत्र 2022-23 में स्कूलाें में प्रवेश प्रक्रिया जून-जुलाई चलेगी

सत्र 2022-23 में स्कूलाें में प्रवेश प्रक्रिया जून-जुलाई चलेगी


ग्वालियर
शहर के सिंधिया स्कूल फोर्ट, सिंधिया कन्या विद्यालय, लिटिल एंजल्स, ग्वालियर ग्लोरी जैसे ग्रेड-1 स्कूलों सहित अन्य निजी विद्यालयों में सत्र 2022-23 की प्रवेश प्रक्रिया इस बार देर तक चलेगी। कोरोना संक्रमण के कारण पिछले दो वर्षों से शैक्षणिक सत्र बुरी तरह से प्रभावित रहा है। इस बार संक्रमण कम होने और स्कूली छात्रों का वैक्सीनेशन होने से उम्मीद है कि विद्यालयों में बड़ी संख्या में प्रवेश होंगे और समय से शैक्षणिक सत्र शुरू होने के बावजूद जून-जुलाई तक प्रवेश चलते रहेंगे। स्कूलों में प्रवेश के लिए अब आनलाइन और आफलाइन दोनों तरह की प्रक्रियाएं अपनाई जाएंगी।

शहर के ज्यादातर निजी स्कूलों में जनवरी से लेकर मार्च तक आगामी सत्र के लिए प्रवेश हो जाते हैं, क्योंकि बेहतर पढ़ाई के लिए केंद्रीय कर्मचारी, शासकीय कर्मचारी सहित धनाढ्य व प्रबुद्ध वर्ग इन्हीं स्कूलों में अपने बच्चों को प्रवेश दिलाना पसंद करते हैं। इसके चलते इन विद्यालयों में वेटिंग की स्थिति बन जाती है। मार्च 2020 में लगे पहले कोरोना लाकडाउन के समय तक स्कूलों में प्रवेश फुल हो गए थे, लेकिन कक्षाएं नहीं लग पाईं। स्कूलों में विद्यार्थियों की परीक्षा भी आयोजित नहीं हो सकीं और ज्यादातर विद्यार्थी जनरल प्रमोशन के चलते उत्तीर्ण हो गए। 2021-22 सत्र भी गत अप्रैल से मई तक लाकडाउन के कारण प्रभावित रहा और विद्यालय नहीं खुल सके। वहीं कोरोना की तीसरी लहर के कारण गत जनवरी माह में स्कूल बंद कर दिए गए। इससे स्कूलों के सत्र बेपटरी हो गए हैं। नईदुनिया ने इस संबंध में स्कूल संचालकों और प्राचार्यों से बात की तो सामने आया कि स्कूलों में प्रवेश प्रक्रिया जून-जुलाई तक की जाएगी, क्योंकि कोरोना संक्रमण के कारण अभिभावक भी पूरी तरह से संतुष्ट होने के बाद ही अपने बच्चों के प्रवेश का निर्णय लेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *