भोपाल. मध्यप्रदेश में सत्ता परिवर्तन के बाद एक बार फिर 24 सीटों पर उपचुनाव होने हैं। सूत्रों के मुताबिक, सितंबर में चुनाव कराने की तैयारी है। इससे पहले मंगलवार को भाजपा के प्रदेश कार्यालय में विधि-विधान से पूजा-अर्चना करचुनाव प्रबंधन कार्यालय का उद्घाटन किया गया। इस दौरान सीएम शिवराज सिंह चौहान के अलावा पार्टी के कई नेता मौजूद थे।
2018 में हुए विधानसभा चुनावों के बाद मध्यप्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनी थी। लेकिन 15 महीने के बाद मार्च 2020 में कांग्रेस के 22 विधायकों के इस्तीफा देने से सरकार गिर गई और एक बार फिर भाजपा सरकार बनाने में कामयाब हो गई। लेकिन अब सरकार को आगे भी बनाए रखने के लिए भाजपा को कम से कम 14 सीटों पर जीत हासिल करना जरूरी है।
मंगलवार को शिवराज ने सोशल मीडिया में कार्यालय में हुई पूजा-अर्चना की तस्वीरें शेयर की और लिखा कि ‘प्रदेश का उत्थान और हर नागरिक के जीवन में खुशहाली, समृद्धि का उजाला हो, यही जीवन का ध्येय है’।