न्यूज डेस्क- मध्यप्रदेश की शिवराज सरकार ने तत्कालीन कमलनाथ सरकार का एक और फैसला पटल दिया है। प्रदेश के चार नगर निगम छिंदवाड़ा,जबलपुर,सिंगरौली और रतलाम के साथ 77 नगरीय निकायों के वार्ड परिसीमन को निरस्त कर दिया है। परिसीमन निरस्त होने के बाद अब इन नगरीय निकायों में पिछले परिसीमन के आधार पर ही आने वाले चुनाव होंगे।
बीजेपी ने किया था विरोध
पिछली सरकरा ने निकायों के नए वार्ड परिसीमन की अधिसूचनाएं जारी की थीं। उस समय विपक्ष में बैठी बीजेपी ने इसका विरोध करते किया था। बीजेपी ने चुनावी गणित बिगड़ने के लिए परिसीमन करने का आरोप कांग्रेस सरकार पर लगाया था । जिन निकायों के वार्ड परिसीमन निरस्त किए गए उनमें 16 नगर पालिका और 57 नगर परिषद शामिल हैं।
Edit By RD Burman