धर्म डेस्क. दिनांक 21 जून रविवार को खंडग्रास सूर्यग्रहण होगा जो कि भारत में दिखेगा। अतः इस ग्रहण का नियम पालन आवश्यक होगा। आचार्य श्री पं मनीष के मुताबिक, ग्रहण का स्पर्श (लगना): सुबह 10.09 ग्रहण का मोक्ष (छूटना): दोपहर 01.43 है। वहीं, ग्रहण का सूतक (छाया): दिनांक 20 जून शनिवार को रात 10.09 से दूसरे दिन दोपहर 01.43 तक रहेगा।
ग्रहण और सूतक के समय में किसी भी तरह की पूजा-पाठ नहीं करनी चाहिए। इस समय में केवल मंत्र जाप करना चाहिए।
शिवलिंग पर जल चढ़ाए…
ग्रहण खत्म होने के बाद किसी मंदिर में शिवलिंग पर जल चढ़ाकर बिल्व पत्र और धतूरा अर्पित करें। शिवलिंग पर चंदन से तिलक करें। दीपक जलाएं और आरती करें।
गर्भवती महिलाएं ना निकले घर से बाहर
ग्रहण के समय में गर्भवती महिलाओं को घर के बाहर निकलने से बचना चाहिए। इस दौरान सूर्य से निकलने वाली किरणें गर्भवती महिला के गर्भ में पल रहे शिशु के स्वास्थ्य के लिए हानिकारक रहती हैं।