दंतेवाड़ा। कामराम गांव का रहने वाला प्रकाश नाग अपने दोस्तों के साथ फूलपाड़ जलप्रपात घूमने गया था इसी दौरान वह 60 फीट ऊंची चोटी पर पहुंच गया जहां पर अचानक ही उसका पैर फिसल गया और सीधे खाई में जा गिरा। दोस्त और पर्यटन जब तक पहुंच पाते तब तक उसकी मौत हो चुकी हैं, उन्होंने मिलकर शव को बाहर निकाला।
सुकमा जिले के जगरगुंडा थाना के अंतर्गत आने वाले कामराम गांव का रहने वाला प्रकाश नाग (30) अपने दोस्तों के साथ फूलपाड़ जलप्रपात घूमने गया था। वह जलप्रपात के ऊपरी हिस्से में पहुंचने के लिए चट्टानों पर चढ़ रहा था। 60 फीट तक तक पहुंच भी गया था लेकिन अचानक ही प्रकाश का पैर फिसला और वह नीचे गिर गया। नीचे गिरने के बाद वह एक खाईनुमा खोह में फंस गया। इस हादसे के बाद दोस्त जोर-जोर से चिल्लाने लगे जिससे वहां मौजूद दूसरे पर्यटक और आसपास के ग्रामीण भी पहुंच गए, जब तक वे नीचे उतर पाते तब तक प्रकाश की मौत हो चुकी थी। दोस्तों, पर्यटक और ग्रामीणों ने मिलकर प्रकाश के शव को वहां से बाहर निकाला और हादसे की सूचना कुआकोंडा थाना के जवानों को दी गई। सूचना मिलते ही थाना प्रभारी खोमन भंडारी घटनास्थल पर पहुंचे और शव का पंचनामा करने के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया, जहां पोस्टमार्टम करने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया।